मंगलवार को हाथरस में स्वयंभू बाबा भोले के सत्संग में भगदड़ के बाद कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी.
Rahul Gandhi in Hathras: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस पहुंचे और सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे घटना के बारे में बात की।
इससे पहले, राहुल ने अलीगढ़ मेंHathras stampede news भी मृतकों के परिजन से मुलाकात की। राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी हैं।राहुल गांधी सुबह करीब 7:15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे।
गौर हो कि मंगलवार को हाथरस में स्वयंभू बाबा भोले के सत्संग में भगदड़ के बाद कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। पुलिस के अनुसार, इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे।
मामले में बुधवार को पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था और मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. वहीं हादसे के बाद से ही भोले बाबा फरार है. पुलिस उन्हें पकरने के लिए छापेमारी कर रही है.
(For More News Apart from Rahul Gandhi reached Hathras, met the families of those who lost their lives in the stampede, Stay Tuned To Rozana Spokesman)