मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर के संझाई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
Chief Minister Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है; देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। भारत में आज वैश्विक स्तर की अवसंरचना, राजमार्ग, रेलवे, हवाई अड्डों का निर्माण हो रहा है।
मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर के संझाई में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 6.47 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
एक सरकारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार नहीं थी तो लोंगो को शौचालय, आवास, राशन, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली के लिए भटकना पड़ता था, लेकिन 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने पर उन्होंने देश के 140 करोड़ लोगों को परिवार की तरह समझकर प्रतिबद्धता व ईमानदारी के साथ उनकी भलाई के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि देश की जनता उनके आह्वान पर लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आशीर्वाद दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘ पहले गरीबों के राशन पर राशन माफिया डकैती डालते थे; भ्रष्टाचार के कारण गरीब को राशन नहीं मिलता था, वहीं आज देश में 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।’’.
उन्होंने कहा कि पहले गरीब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम तोड़ देता था। आज देश में 50 करोड़ व प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गरीबों के पास आवास नहीं थे, वे झोपड़ी में जैसे तैसे गुजर बसर करते थे जबकि आज देश में चार करोड़ व प्रदेश में 55 लाख गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गरीबों के पास शौचालय नहीं था तथा खुले में शौच से नारी गरिमा को हानि होती थी; आज देश में 12 करोड़ व प्रदेश में तीन करोड़ गरीबों के शौचालय बनवाएं गये।
उन्होंने कहा कि पहले गरीब के घर में भोजन पकाने के लिए ईधन, गैस सिलेंडर,केरोसिन आदि की व्यवस्था नहीं थी जबकि आज देश में 10 करोड़ व प्रदेश में 1.75 करोड़ गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बन रही हैं। इस तरह के परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे तो वर्ष 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पायेंगे।.
उन्होंने कहा कि उस विकसित भारत में गरीबी, अशिक्षा, अव्यवस्था, असुरक्षा नहीं होगी बल्कि उसमें दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य होगा। हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी, विकास की प्रक्रिया पूरी संतृप्त होगी।.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ऐसा भारत होगा जिस पर हर भारतीय गौरव की अनुभूति करेगा और दुनिया उसका अनुसरण करेगी। उन्होंने कहा कि इन्ही संकल्पों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको पात्रता के बावजूद योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हें हर हाल में इससे लाभान्वित किया जाएगा। यदि हम इन योजनाओं में सौ प्रतिशत संतृप्त की प्राप्ति के दिशा में कार्य करेंगे तो जनता का आशीर्वाद सदा प्राप्त होगा और लोगों की विकास की गति में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटी वैन’ इस संकल्प को आगे बढ़ाने हेतु आई है। इस अवसर पर उन्होंने ‘डबल इंजन’ सरकार में संझाई और आसपास के विकास के साथ गोरखपुर में हुए विकास का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ल, विधान पार्षद डॉ. धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
(For more news apart fromhief Minister Adityanath News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)