बोलेरो कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार छह नेपाली नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग एक ही परिवार से थे।
श्रावस्ती (उप्र): उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिले के इकौना क्षेत्र में बौद्ध परिपथ पर एक बोलेरो कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार छह नेपाली नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग एक ही परिवार से थे।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज शहर स्थित त्रिभुवन चौक इलाके के कुछ लोग शनिवार को कार से संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद में अपने किसी रिश्तेदार के घर गए थे और शनिवार शाम को सभी बलरामपुर और श्रावस्ती होते हुए नेपालगंज वापस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि देर रात रास्ते में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में स्थित सीताद्वार के पास उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे खाई में गिर गया।
इस दुर्घटना में एक ही परिवार के नीलांश (36), उसकी बहन नीति (20), दीपिका (35) तथा इसी परिवार की तीन और डेढ़ वर्षीय दो बच्चियों की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसके अलावा वैभव (36) नामक व्यक्ति की बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बहराइच के नानपारा कस्बा निवासी वाहन चालक अजय मिश्र (25) का बहराइच मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।