पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आभूषण गिरवी रखकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में पता चला कि आभूषण नकली हैं।
नोएडा (उप्र) : नोएडा में नकली आभूषण को असली बताकर एक बुजुर्ग से सात लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि निजामुद्दीन नामक एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह नवंबर 2020 में अपने किसी रिश्तेदार के घर जाने के लिए परी चौक पर खड़ा था, तभी राजू नामक एक व्यक्ति उनके पास आया तथा उसने बातों बातों में उनसे दोस्ती कर ली और उनका मोबाइल फोन नंबर ले लिया।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिन बाद राजू ने एक महिला को अपनी मां बताकर निजामुद्दीन से उसकी बात कराई।
दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला ने कहा कि उसे अपनी दो बेटियों का विवाह करना है, लेकिन उसके पास नकदी नहीं है और वह 10 लाख रुपए मूल्य के सोने के पुराने आभूषण गिरवी रखना चाहती है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आभूषण गिरवी रखकर बुजुर्ग से सात लाख रुपए ले लिए, लेकिन बाद में पता चला कि आभूषण नकली हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।