ऐसे में पीएसी जवानों की मदद से काम चलाया जा रहा है।
Ram temple Security: अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवान हर दो महीने में बदले जाएंगे. सरकार के निर्देश पर राम मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) संभाल रहा है. इसकी स्थापना के बाद से कोई भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में पीएसी जवानों की मदद से काम चलाया जा रहा है।
पिछले दिनों सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों ने तीन साल से लगातार तैनाती के कारण टीए-डीए न मिलने का मुद्दा उठाया था। कहा गया कि इससे कार्यकुशलता, व्यावसायिक क्षमता प्रभावित हो रही है और मनोबल गिर रहा है, जिसके बाद डीजीपी ने हर दो माह में पीएसी बल बदलने की अनुमति दे दी है.
PM Modi Roadshow: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान हुआ हादसा; 7 लोग घायल
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए पीएसी की 8 कंपनियां यूपीएसएसएफ को दी गई हैं. मंदिर की सुरक्षा कर रहे विशेष सुरक्षा बल एवं पीएसी के अधिकारियों और कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन 28 फरवरी को यूपीएसएसएफ की अयोध्या स्थित 6वीं वाहिनी में हुआ था, जिसमें उठाई गई समस्याओं से पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया गया था.
इसके बाद, डीजीपी ने अयोध्या में तैनात 8 कंपनियों को हर दो महीने में एक टीम से दूसरी टीम में बदलने की अनुमति दी। इस पर एडीजीयूपीएसएलवी एंटनी देव कुमार ने आदेश दिया कि कंपनी बदलने से पहले छह दिवसीय इंडक्शन कोर्स (कैप्सूल कोर्स) भी कराया जाएगा।
इसके अलावा सुरक्षा शाखा भी इन कर्मचारियों को दो दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेगी. इसके जरिए सुरक्षाकर्मियों को कंट्रोल रूम ड्यूटी, वीआईपी और वीवीआईपी ड्यूटी, क्यूआरटी ड्यूटी, प्रसाद वितरण, पिकेट बैरियर ड्यूटी, स्वचालित हथियारों का उपयोग, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी जाएगी.
(For more news apart from PAC soldiers deployed for the security of Ram temple will be changed every 2 months, stay tuned to Rozana Spokesman)