Who is Himangi Sakhi? कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी? जो वाराणसी सीट पर पीएम मोदी को देगी चुनौती

खबरे |

खबरे |

Who is Himangi Sakhi? कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी? जो वाराणसी सीट पर पीएम मोदी को देगी चुनौती
Published : Apr 8, 2024, 4:04 pm IST
Updated : Apr 8, 2024, 4:04 pm IST
SHARE ARTICLE
Who is Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi? Against PM Modi on Varanasi seat
Who is Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi? Against PM Modi on Varanasi seat

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ महामंडलेश्वर हिमांगी सखी  टिकट दिया है .

Who is Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi? लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. यह मुकाबला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक किन्रर के बीच होनेवाला है.  जी हां, वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री के सामने देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी होनेवासली है. 

बता दें कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ महामंडलेश्वर हिमांगी सखी  टिकट दिया है और अपना उम्मीदवार बनाया है.

जानकारी दे दें कि वाराणसी देश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट है। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं उनके सामने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का खड़ा होना चर्चा का विषय़ बन गया है. वहीं अब सब हिमांगी सखी  के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने को उत्सुक है. तो चलिए आपको हिमांगी सखी से परिचय करवाते हैं।...

कौन है हिमांगी सखी? जो लड़ेगी पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव

बता दें कि हिमांगी सखी हिमांगी मां उर्फ हिमांगी सखी पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हैं। प्रथम किन्नर भगवताचार्य हैं। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की मां पंजाबी थीं और उनके पिता गुजराती थे। हिमांगी सखी का बचपन महाराष्ट्र में बिता है. लेकिन माता-पिता के निधन के बाद हिमांगी सखी वृंदावन पहुंचीं और वहां शास्त्रों का अध्ययन शुरू किया।

हिमांगी सखी की पांच भाषाओं में अच्छी पकड़ है और वे पंजाबी, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी और मराठी आदि भाषाओं में भागवत कथा सुनाती हैं। हिमांगी सखी भारत के अलावा बैंकाक, सिंगापुर और मॉरिशस आदि जगह पर भागवत कथा सुना चुकी हैं।

हिमांगी सखी चुनावी मैदान में क्यों?

हिमांगी सखी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने हम किन्नरों पर ध्यान नहीं दिया. वे कहती हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा अच्छा है, लेकिन ‘किन्नर बचाओ-किन्नर पढ़ाओ’ के बारे में उन्होंने कभी बात नहीं की, मुझे इस पर काम करना है।  इसलिए चुनाव लड़ने को पार्टी बोली तब मैं तैयारी हो गई। 

हिमांगी सखी का कहना है कि नौकरियों से लेकर लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव में भी किन्नरों के लिए सीटें आरक्षित की जानी चाहिए।

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं करतीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास तो किया लेकिन किन्नरों की कोई चर्चा नहीं हुई. ऐसे में वह ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज सदन में उठाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

बता दें कि हिमांगी सखी 12 अप्रैल से वाराणसी में अपना चुनाव प्रचार प्रारंभ करेंगी। वे खुद घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करेंगी।

(For more news apart from Who is Kinnar Mahamandaleshwar Himangi Sakhi? Against PM Modi on Varanasi seat, stay tuned to Rozana Spokesman)

Tags: pm modi

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

इन बुजुर्गों का दर्द सुनकर पसीज जाएगा आपका दिल, क्योंकि अपने ही बन गए बेगाने

14 Apr 2025 2:11 PM

कुछ दिन पहले खिलाफ बोलने वाले Dalvir Goldy अब Partap Bajwa की कर रहे हैं प्रशंसा

12 Apr 2025 2:15 PM

Big Breaking: अकाली दल ने चुन लिया अपना नया अध्यक्ष, सुखबीर बादल तीसरी बार बने अध्यक्ष

12 Apr 2025 2:13 PM

पपलप्रीत अजनाला थाने पहुंचा, पुलिस उसे कल डिब्रूगढ़ से अमृतसर लेकर आई थी

11 Apr 2025 7:05 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिये क्या है खास | Spokesman TV | LIVE

11 Apr 2025 7:03 PM

Inspector Ronnie को बड़ा झटका! कर्नल पर हमला मामले में कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

10 Apr 2025 5:40 PM