प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत ये दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
PM Modi Rally in Pilibhit: लोकसभा चुनाव नजदीक है इसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज (9 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रैली में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुई की. पीएम मोदी ने कहा कि, "आज से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है, देशभर में शक्ति की उपासना उसकी धूम मची हुई है. नवरात्रि का वर्ष हो हर कोई भक्ति में डूबा हुआ है शक्ति उपासना में डूबा हुआ हो. ऐसे समय इतनी बड़ी रैली ये अपने आप में एक अजूबा है."
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत ये दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। भारत जब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती आर्थिक ताकत बना तो आपको गर्व हुआ के नहीं हुआ. हमारे चंद्रयान ने जब चांद पर तिरंगा फहराया तब आपको गर्व हुआ के नहीं हुआ. भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई, आपको गर्व हुआ या नहीं हुआ. कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी। लेकिन कोविड के संकट में भारत ने पूरी दुनिया में वैक्सीन और दवाइयां भेजी ये सुनकर आपको गर्व हुआया नहीं हुआ. विश्व में कहीं भी युद्ध का संकट आया हम वहां से एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए.
जब देश मज़बूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है।" आप मुझे बताईए आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहे है या नहीं. ये सब किसने किया. ये मोदी ने नहीं किया. ये आपके एक वोट ने किया है. ये आपके वोट की ताकत है. आपके एक वोट ने मजबूत, निर्णायक और काम करने वाली सरकार बनी.
पीएम मोद ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है... जब नीयत सही होती है और हौसले बुलंद होते हैं तब नतीजे भी सही मिलते हैं। आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते देख रहे हैं। कहीं चार, छह और आठ लेन के हाइवे बन रहे हैं, कहीं वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेन चल रही हैं... पुरानी सरकारों दे दौरान जो फैक्ट्रियां यहां बंद हो गई थी उन्हें भी नई ऊर्जा मिली है...:
पीएम मोदी ने आगे कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस के समय 14 साल में जितने पैसे गन्ना किसानों को मिले थे उससे ज्यादा पैसे योगी सरकार ने 7 साल में गन्ना किसानों को दे दिए हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/QiwdyKB4zo
— BJP (@BJP4India) April 9, 2024
पीएम मोदी ने कहा, आनेवाले पांच वर्षों में हम ड्रोन से खेती का नया विस्तार देखेंगे. हमारे युवा ड्रोन बनाएंगे और गांव की हमारी महिलाएं ड्रोन पायलट बनेगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा, गांव की हमारी 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगे। ये मोदी की गारंटी है। पक्के घर, हर घर नल जैसी सुविधा हर परिवार तक पहुंचे ये मोदी की गारंटी है और आप जानते हैं मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरा होने की गारंटी.
(For more news apart from 'When the country is strong, the world listens to it', PM Modi said in Pilibhit Rally, stay tuned to Rozana Spokesman)