उत्तर प्रदेश के नोएडा (जेवर) में नवनिर्मित एयरपोर्ट पर पहला फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट किया।
Noida International Airport News In Hindi: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा (जेवर) में नवनिर्मित एयरपोर्ट पर पहला फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट किया। फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिससे एयरपोर्ट के एप्रोच और डिपार्चर प्रक्रियाओं के लिए प्रमाणित होने का रास्ता साफ हो गया। वैलिडेशन के लिए पहली फ्लाइट जेवर एयरपोर्ट पर उतरी, जब इंडिगो की फ्लाइट ने मिनिस्टर ऑफ सिविल एविएशन की मौजूदगी में लैंडिंग की।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया। pic.twitter.com/6DnRl3yG0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
गौर हो कि उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया। जो की सफल रहा। इस दौरान लैंडिंग की तस्वीरें भी सामने आई जिसके बाद फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया। pic.twitter.com/Q589RZt13s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
खैर इस सफल उड़ान सत्यापन परीक्षण के बाद इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तैयार होने के बाद लोगों को यहां पर अच्छी सेवाएं मिलेगी, वहीं लोग एक ही जगह से कई विदेशों की यात्रा कर सकेंगे।
(For more news apart from First successful landing at Noida International Airport News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)