मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Uttar Pradesh Road Accident news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सड़क हादसा पेश आया। जहां हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के यहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बिहार के एक परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार प्रयागराज की ओर जा रही थी की तभी देर रात करीब ढाई बजे गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में करजग-केराकत मार्ग पर ये हादसा पेश आया। वहीं इस दौरान कई अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हो गए थे। जिनका वाराणसी में इलाज जारी है।
वहीं हादसे के बाद मृतकों की पहचान गजधर शर्मा और उनके बेटे अनीश शर्मा के रूप में की गई है। वहीं 57 वर्षीय जवाहर शर्मा और उनका 17 वर्षीय बेटा, सोनम और रिंकू, सभी इस हादसे में अपनी जान गवा बैठे। वहीं ये सभी लोग बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ऐसे में जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की किन कारणों के चलते ये हादसा पेश आया।
(For more news apart from Uttar Pradesh Road accident in Jaunpur, 6 people from Bihar died News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)