आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र ने भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया था.
CM Yogi increased DA of state employees by four percent News In Hindi: होली नजदीक हैं, वहीं होली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम योगी ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह ऐलान जनवरी 2024 से ही लागू कर दी गई है. डीए में बढ़ोतरी से राज्य के सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहोल है.
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र ने भी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. केंद्रीय कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया था. जानकारी दे दें कि इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए 50 फीसदी हो गया है.
18 लाख लोगों को होगा लाभ
प्रदेश में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ राज्य के 10 लाख राज्यकर्मियों के साथ-साथ 8 लाख टीचर्स को मिलेगा. इस घोषणा से कुल 18 लाख लोगों को लाभ प्राप्त होगा. जानाकारी दे दें कि इन कर्मचारियों में पेंशनरों की संख्या 12 लाख है, उन्हें भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के हिसाब से पेंशन मिलेगी.
डीए में बढ़ोतरी को वित्तीय विभाग ने भी मंजूरी दे दी है. सोमवार को इस संबंध में औपचारिक घोषणा भी कर दी जाएगी.
(For more news apart from CM Yogi increased DA of state employees by four percent News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)