जानकारी के अनुसार10 साल की बेटी 20 जनवरी को गाजियाबाद स्थित अपना घर छोड़कर दिल्ली की सड़कों पर घूमती हुई पाई गई थी।
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मां की महानता को नीचे गिरा दिया है. यहां एक कॉलोनी में रहने वाली एक निर्दयी मां ने अपनी 10 साल की मासूम बेटी को अपने पुरुष मित्र के हवाले कर दिया, जिसने उस मासूम के साथ बार-बार यौन उत्पीड़न किया. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार10 साल की बेटी 20 जनवरी को गाजियाबाद स्थित अपना घर छोड़कर दिल्ली की सड़कों पर घूमती हुई पाई गई थी। उसे दिल्ली पुलिस ने देखा और उससे पूछताछ की. साथ ही बच्ची का मेडिकल भी करवाया. बाद में उसे बाल कल्याण समिति को देखभाल का जिम्मा सौंपा। लड़की के मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है. बच्ची गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके में रहने वाली है.
Punjab News: पाकिस्तानी बच्चों की वतन वापसी की तारीख तय; इस दिन जाएंगे अपने मुल्क
पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसके पिता की चार साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह और उसका 13 वर्षीय भाई तब से अपने नाना-नानी के साथ रह रहे थे। पिछले साल उसकी मां भाई-बहनों को गाजियाबाद स्थित अपने घर ले गई थी। जहां उसकी मां के दोस्त ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया. लड़की ने ये भी खुलासा किया कि उस युवक ने उसके 13 वर्षीय भाई का भी यौन शोषण किया था। प्रताड़ना के कारण उसका भाई घर छोड़कर चला गया था। उसकी मां को यह सब पता था पर वो ये होने दे रही थी.
लड़की ने कहा कि जब उसे पता चला कि उसकी मां उसके पिता की मृत्यु के बाद वेश्यावृत्ति में शामिल थी और वह बड़ी होने पर उसे भी इस धंधे में धकेलना चाहती थी। तब उसने भी घर छोड़ दिया . गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) भास्कर शर्मा ने कहा, "लड़की ने अपने बलात्कारी की पहचान दिल्ली निवासी राजू के रूप में की है। 20 जनवरी को लापता होने के बाद भी मां ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बच्ची ने कहा कि उसकी मां और राजू अपराध को छुपाने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
(For more news apart from 10-Year-Old Girl Repeatedly Raped By Mother's Male Friend In Ghaziabad News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)