![Image used for representational purposes only Image used for representational purposes only](/cover/prev/cl4spqti6gt6ds07cmte7cfqr7-20231013150545.Medi.jpeg)
बदमाशों के गोलीबारी करने पर मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सुलतानपुर (उप्र) : जिले की कूरेभार पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुछ प्रतिबंधित हथियार बरामद किये हैं। कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने शुक्रवार को बताया कि कूरेभार क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अन्डरपास सिद्धी गनेशपुर पर बृहस्पतिवार को पुलिस के दल ने एक जीप को रोका जिसमें बदमाश सवार थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों के गोलीबारी करने पर मुठभेड़ हो गई जिसके बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से नौ एमएम की एक पिस्टल, चार कारतूस, 32 बोर की एक पिस्टल, छह कारतूस, 60 बोतल शराब, मोबाइल फोन बरामद किये गए। बदमाशों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया या है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश अयोध्या जनपद के निवासी है जिनके विरुद्ध अयोध्या व गोंडा जनपद में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।