सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों ने उन्हें नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई।
नोएडा (उप्र) : नोएडा में फेस-वन थानाक्षेत्र के सेक्टर 5 स्थित एक कंपनी में एक कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के बी -ब्लॉक में स्थित एक फैक्टरी में शिवकुमार शर्मा काम करते समय मूर्छित होकर गिर गए।
सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों ने उन्हें नोएडा के विनायक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक अन्य घटना में सूरजपुर थानाक्षेत्र में क निर्माणाधीन भवन में काम करते समय एक श्रमिक की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार (24) एक सोसाइटी में निर्माण कार्य में लगा था और ऊंचाई से गिर गया।. सिंह ने बताया कि धमेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।