विभाकर शास्त्री से पहले कई कांग्रेस नेता भाजपा का दामन थाम चुकें है
Uttar Pradesh Politics: पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते और कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की जानकारी भी साझा की उन्होंने कहा की वे बीजेपी में शामिल होंगे क्योंकि उनका मानना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे देश की बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा की “मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान, जय किसान' के दृष्टिकोण को और मजबूत करके देश की सेवा कर सकूंगा..."
#WATCH | Vibhakar Shastri says, "...I think under the leadership of PM Narendra Modi, I will be able to serve the country by further strengthening Lal Bahadur Shastri's vision of 'Jai Jawan, Jai Kisan'..." https://t.co/6zSgwzSJhQ pic.twitter.com/nSdWwnHXIX
— ANI (@ANI) February 14, 2024
विभाकर शास्त्री, जो पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते और हरि कृष्ण शास्त्री के पुत्र हैं, वे लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उन चुनावों में उन्हें असफलता हासिल हुई थी। गौर हो की लोकसभा चुनाव से पहले लगातार भाजपा में कई नेता शामिल हो रहे है, इस दौरान कई कांग्रेस नेता पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा में शामिल हो चुकें है। जिसमें अब कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में विभाकर शास्त्री ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने बीजेपी का दामन थाम भाजपा के समर्थन करते हुए आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए काम करने का दावा किया।
(For more news apart from Uttar Pradesh Politics: former prime minister lala bahadur shastri grandson vibhakar joins bjp News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)