हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद में नसीरपुर के पास हुआ।
फिरोजाबाद (उप्र) : फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर मंगलवार (14 मार्च) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए है.
बताया गया है कि हादसा जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में हुआ . सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोरखपुर से आ रही एक फोर्ड जीप सड़क के किनारे खड़ी थी। उसकी सवारियों में से कुछ लघुशंका के लिए उतरी थीं। उसी बीच, लखनऊ से आंबेडकर नगर जा रही एक इको कार ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई । मृतकों की पहचान 40 वर्षीय बाबूलाल (निवासी सुजानगढ़), 43 वर्षीय नेमीचंद, 38 वर्षीय कैलाश, 37 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में, जीप में सवार सात अन्य यात्री घायल हो गए। टक्कर मारने वाली कार में सवार 35 वर्षीय मिथिलेश गुप्ता की मौके पर मौत हो गई उसके दो सहयात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सुजानगढ़ निवासी कुछ लोग एक फोर्स गाड़ी से गोरखपुर में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तब ही यह भयानक हादसा हो गया.