
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है।
Noida Thar viral video: आए दिन आप कई तरह के वायरल वीडियो को देखते है, ऐसे में अब एक और वीडियो उत्तरप्रदेश से सामने आया है। जहां चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की छत पर नाचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 38,000 रुपये से अधिक का चालान जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को थार की छत पर तेज आवाज में संगीत बजाते हुए नाचते हुए देखा जा सकता है, जिससे उसके पीछे चल रहे वाहनों को अपनी गति धीमी करनी पड़ती है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वाहन की पहचान की गई और युवक व वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत 38,500 रुपये का चालान जारी किया गया। उन्होंने यह नहीं बताया कि वीडियो कब बनाया गया।
(For More News Apart From Noida boy on Thar danced viral video News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)