आसाराम की ओर से कोर्ट में अपील की गई थी कि वह लंबे समय से बीमार हैं ...
Rapist Asaram will come out of jail News In Hindi: रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम को जोधपुर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने आसाराम को मुंबई में इलाज कराने की इजाजत दे दी है. जोधपुर हाई कोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमा माथुर की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया है.
आसाराम की ओर से कोर्ट में अपील की गई थी कि वह लंबे समय से बीमार हैं और जेल में उनका इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है. उसे इलाज के लिए बाहर भेजा जाना चाहिए. इस अपील पर फैसला देते हुए खंडपीठ ने आसाराम का इलाज मुंबई में कराने का फैसला किया है.
कोर्ट के फैसले के मुताबिक आसाराम को एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा जाएगा. इस दौरान उनके साथ एक एसपी रैंक के अधिकारी और चार पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे. ये सभी अस्पताल में इलाज के दौरान आसाराम के साथ रहेंगे. इलाज के बाद उसे वापस जेल लाया जाएगा.
आपको बता दें कि आसाराम लंबे समय से जेल में हैं. उनकी जमानत अपील कई बार खारिज हो चुकी है. पिछले साल आसाराम को जेल के अंदर आयुर्वेदिक इलाज देने का फैसला किया गया था. कोई फायदा नहीं होने पर आसाराम ने आयुर्वेदिक इलाज से बाहर इलाज कराने की इजाजत मांगी. इसके साथ ही जोधपुर हाई कोर्ट ने उनकी मंजूरी लेते हुए उन्हें मुंबई में इलाज कराने की इजाजत दे दी है.
(For more news apart from '' Rapist Asaram will come out of jail News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)