
आरोपी युवक दूध व्यापारी है और यह वीडियो मैक्स स्क्वायर बिल्डिंग के पास का बताया जा रहा है।
Youth who kicked barricade was fined 40,500 rupees News In Hindi: रास्ता बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड को लात मारने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ 40,500 रुपये का जारी किया है और मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच में पता चला है कि युवक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था और बाइक की नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखे हुए थे।
आरोपी युवक दूध व्यापारी है और यह वीडियो मैक्स स्क्वायर बिल्डिंग के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को पैर से हटाते और मोटरसाइकिल से भागते नजर आ रहे हैं। युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
यादव ने बताया कि कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो पोस्ट कर और ट्रैफिक पुलिस को टैग कर शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद यातायात पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत युवक का 40,500 रुपये का चालान काटा और मामला दर्ज किया।
(For More News Apart From Youth who kicked barricade was fined 40,500 rupees News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)