पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया।
बुलंदशहर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति की उसके बेटे ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर के शिकारपुर थाना इलाके के मुफ्तीवाड़ा मोहल्ले के रहने वाले राजपाल (60) का अपने बेटे चेतन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
इसी कहासुनी को लेकर बेटे ने डंडे से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिए जिसमें उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पिता के शव को कपड़े की गठरी में बांध दिया और कमरे में ताला लगाकर घर से फरार हो गया।
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।