शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस वर्ष भाजपा में शामिल हो गए थे।
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ मंगलवार को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार घोषित किया ।
शाक्य एक समय शिवपाल यादव के करीबी माने जाते थे लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर वे इस वर्ष भाजपा में शामिल हो गए थे। शाक्य पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे लेकिन बाद में शिवपाल यादव के साथ आ गए थे जब उन्होंने सपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनायी थी ।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर चुनाव कराया जा रहा है । मैनपुरी सीट लम्बे समय से मुलायम परिवार का गढ़ मानी जाती है।
हालांकि, भाजपा ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की । भाजपा अब उम्मीद कर रही है कि मैनपुरी सीट पर भी वह अपने प्रदर्शन को दोहरायेगी ।
मुलायम सिंह यादव के परिवार में शिवपाल यादव और उनके भतीजे एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मतभेद गहराने से भाजपा की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और बिहार, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट के लिये भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं ।
उत्तर प्रदेश के खतौली और रामपुर से भाजपा ने क्रमश: राजकुमार सैनी और आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। बिहार के कुढ़नी सीट से पार्टी ने केदार प्रसाद गुप्ता, राजस्थान के सरदारशहर सीट से अशोक कुमार पिंचा तथा छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है।