मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण मकान और कमजोर हो गया था।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक पुराने मकान की छत गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा आलमबाग की आनंदनगर रेलवे कालोनी में हुआ. बताया जा रहा है कि रेलवे कालोनी में शनिवार सुबह एक पुराने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण मकान और कमजोर हो गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचल बल के दल मौके पर पहुंचे। सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजिनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) एवं अंश (पांच) के रूप में की गई है।