पुलिस ने यह जानकारी दी। मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पूरब विसारा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद पासी दो दिन से लापता थे।
अमेठी (उप्र) : अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पूरब विसारा गांव में घर के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय दलित व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पूरब विसारा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद पासी दो दिन से लापता थे।
सिंह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में घर से बाहर निकले थे। बाद में शुक्रवार सुबह पासी के घर के निकट ही उनका शव मिला।एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।