अदिति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिजनौर (उप्र) : बिजनौर जिले के नगीना थाना इलाके में अपनी मां के साथ मंदिर जा रही 14 वर्षीया किशोरी की गुलदार (तेंदुए की एक प्रजाति) के हमले में मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संग्राम सिंह ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के छोटा कीरतपुर निवासी अदिति (14) शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि गांव वालों के शोर मचाने पर गुलदार अदिति को छोड़कर भाग गया। अदिति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।