आज अयोध्या नगरी को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है.
Shri Ram Seated In His Birthplace Ayodhya: सैकड़ों सालों का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया. भगवान श्री राम अब अपने जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की पूजा की . इस दौरान देश-विदेश से तमाम बड़ी हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. यह पल और दिन हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है. पुरा अयोध्या आज राममय हो गया है. सभी राम की भक्ति में डूबे हुए हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:29 बजे से 8 सेकंड का शुभ मुहूर्त शुरू होकर 12:30:32 बजे को बीच हुआ. आज अयोध्या नगरी को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही अयोध्या समेत पूरा देश भगवान श्री राम के रंग में रंग गया. आज पूरे देश में दिवाली के त्योहार जैसा माहौल है. वहीं मंदिरों में भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं.
बता दें कि आज भारत के साथ-साथ 60 अन्य देशों में भी राम मंदिर का जश्न मनाया जा रहा है.