जानकारी के मुताबिक जब बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल हरदोई ने बचाया तो बच्चा काफी डरा हुआ था.
UP News: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई... कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के हरदोई में देखने को मिला, लखनऊ में रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाला एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते खड़ी मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठ गया और अचानक मालगाड़ी चल पड़ी जिसके कारण बच्चा नीचे नहीं उतर सका। हालांकि, 100 किमी की दूरी तय करने के बाद हरदोई पहुंचा जहां रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक जब बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल हरदोई ने बचाया तो बच्चा काफी डरा हुआ था. इसके चलते उसे चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने अपना नाम अजय और पिता का नाम पूरन बताया है. उसकी मां ने उसे छोड़ दिया है बच्चा अपने पिता के साथ भीख मांग कर जीवन यापन करता है. बच्चे ने बताया कि अकेले खेलते खेलते पड़ोस में खड़ी मालगाड़ी के नीचे खाली जगह में बैठ गया था और गाड़ी चल पड़ी थी.
लखनऊ से रोजा जा रही मालगाड़ी के दोनों पहियों के बीच की जगह पर बच्चा खेल रहा था, जबकि ट्रेन आगे बढ़ गई। गनीमत यह रही कि चेकिंग के दौरान हरदोई में रेलकर्मियों की नजर बच्चे पर पड़ गई।
(For more news apart from Child reached Hardoi from Lucknow by sitting between the wheels of goods train, RPF jawans saved his life, stay tuned to Rozana Spokesm)