दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया।
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक गांव में मकान में घुसे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित सराय बहेलिया गांव निवासी अब्दुल जब्बार (60) शुक्रवार की रात अपनी पुत्री शाहीन बानो (27) और भाभी साफिया बानो (62) के साथ मकान के बरामदे में बैठा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर मकान में घुस जाने से तीनों कुचल गये।
एसएचओ ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। क्रेन की मदद से ट्रक को थाना लाया गया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएचओ ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।.