कोर्ट की लखनऊ पीठ इस मामले की सुनवाई सोमवार 24 जुलाई को करेगी।
अयोध्या (उप्र): अयोध्या में राम मंदिर का काम प्रगति में होने के बीच प्रस्तावित राम पथ पर ‘अतिक्रमण’ करने वाली 18वीं सदी की मस्जिद की एक मीनार को लेकर मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है। कोर्ट की लखनऊ पीठ इस मामले की सुनवाई सोमवार 24 जुलाई को करेगी।
कहा जाता है कि फैजाबाद शहर के मध्य में गुदरी बाजार में खजूर की मस्जिद की एक मीनार प्रस्तावित राम पथ पर तीन मीटर के रास्ते में आ रही है।
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को इस मस्जिद के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘ अयोध्या में रामपथ के चौड़ीकरण के दौरान ‘खजूर की मस्जिद’ का मामला सामने आया है। मस्जिद के मीनार को गिराने की ग़ैर-क़ानूनी कोशिश की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क़ानून का पालन करना चाहिए और शिया समुदाय की इस ऐतिहासिक मस्जिद का सम्मान करना चाहिए।''