इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए।
UP Kannauj Road Accident news in hindi:मंगलवार 23 अप्रैल की सुबह कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई है।
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कनौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास की है। यहां बस डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकरा गई। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। सभी घायलों को इल्जा के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जानिए कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 4.15 बजे गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस कनौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ कर विपरीत दिशा में जा रहे ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 34 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे की जानकारी देते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि हमारे पास 38 यात्री आए थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
(For more news apart from Agra-Lucknow highway bus accident News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)