खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा बदली है : योगी आदित्यनाथ

खबरे |

खबरे |

खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा बदली है : योगी आदित्यनाथ
Published : Sep 23, 2023, 5:43 pm IST
Updated : Sep 23, 2023, 5:43 pm IST
SHARE ARTICLE
People's perception about sports and players has changed: Yogi Adityanath (file photo)
People's perception about sports and players has changed: Yogi Adityanath (file photo)

उन्‍होंने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्ष के दौरान सांस्कृतिक आध्यात्मिक नगरी काशी में समग्र विकास हुआ है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा में बदलाव आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गंजारी स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान के आधारशिला समारोह के दौरान कहा कि पिछले नौ वर्ष के दौरान हमने पूरे देश में एक नई कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है। हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के कारण खेल और खिलाड़ियों को लेकर लोगों की धारणा में बदलाव आया है।

उन्‍होंने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्ष के दौरान सांस्कृतिक आध्यात्मिक नगरी काशी में समग्र विकास हुआ है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में काशी ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है उसे देश ही नहीं, पूरी दुनिया देख रही है।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर अनेक उपहारों के साथ काशी आए हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों का काशी की धरती पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जी-20 की अभूतपूर्व सफलता के उपरांत अनेक उपलब्धियों के साथ प्रधानमंत्री का आज उनकी अपनी काशी में आगमन हुआ है। इस अवसर पर राज्य सरकार और काशीवासियों की ओर से उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।

योगी ने कहा कि जी20 के दौरान ग्लोबल लीडर्स ने भारत के सामर्थ्य और शक्ति को नजदीक से देखा है। यही नहीं, वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप ग्लोबल लीडर्स की उपस्थिति में भारत की 140 करोड़ जनता ने देश को वैश्विक ताकत के रूप में उभरते हुए अनुभव किया है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, गोडप्पा विश्वनाथ, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गोपाल शर्मा, नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी का काशी में स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान करने और क्रिकेट के जुनून को घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है।

योगी ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का अभिनंदन करते हुए कहा कि इन सभी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में विशेष रुचि दिखाई है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM