10 मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। खबर है कि इस हादसे में 4 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दौरान 2 शव बरामद कर लिए गए हैं। आग लगने के बाद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। जिसके कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं करीब 10 मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल फैक्ट्री में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। फैक्ट्री के अंदर करीब 24 लोग काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में फैक्ट्री मालिक की भी मौत हो गई। फैक्ट्री में आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया, वहीं आग ने आसपास के क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल कई थाने की पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है।
वहीं हादसे को लेकर आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि वे घर के अंदर थे। अचानक उन्हें बहुत तेज़ आवाज़ सुनाई दी। पहले तो हमें लगा कि मौसम खराब है और बादल गरज रहे हैं, लेकिन जब हम बाहर निकले तो आसमान में धुएं का बड़ा गुबार देखा। फैक्ट्री में जोरदार धमाके हुए, वही कई मजदूर करीब 15 फीट उछलकर हमारे सामने गिरे।
गांव के लोगों का कहना है कि यह फैक्ट्री एक से डेढ़ बीघे जमीन में है। यहां आसपास के गांवों के करीब दो दर्जन लोग काम करते थे। बता दें कि 100 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल है। रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।
एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 4 लोगों के मरने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। फैक्ट्री के आसपास लोग नहीं रहते। सिर्फ फैक्ट्री के मजदूरों की मौत हुई है। इस फैक्ट्री के पास पटाखे बनाने और बेचने का लाइसेंस था।
(For more news apart from Firecracker Factory Blast: Massive fire in a firecracker factory in Kaushambi, Uttar Pradesh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)