त्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव मतदान जारी.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के छठे चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने लोगों से मतदान की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव का आज छठा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें।’’
इसी पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी। इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान।’’
बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को 'एक्स' पर अपने संदेश में कहा, ‘‘आज लोकसभा के छठे चरण के मतदान में लोग अगर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी जैसी राष्ट्रीय समस्याओं से मुक्ति की चिंता करके सही संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनने के संकल्प के साथ ’पहले मतदान फिर जलपान’ का अभियान जारी रखें तो बेहतर है। तभी यहां बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय संभव है।’’
बसपा प्रमुख ने सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा, ‘‘केंद्र में चाहे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन हो या फिर वर्तमान की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार। कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश के लगभग 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्म-सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए। अतः अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी है।’’
(For more news apart from Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting continues on UP 14 seats, CM Yogi and Mayawati appeal people to vote, stay tuned to Rozana Spokesman)