भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल को टिकट दिया है।
Uttar Pradesh Lok Sabha Elections news in hindi: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पार्टी में कई बड़े बदलाव किए है। जहां पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा जनता का दिल जीतने के साथ सभी सीटें जीतना चाहती है।
इस बार भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल को टिकट दिया है। वहीं इसको लेकर अरुण गोविल ने भी बीते दिनों अपने नाम की घोषणा होने के बाद भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट किया था।
वहीं आज मेरठ में भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने मीडिया के सामने कहा कि, "मैं राजनीति नहीं करूंगा। जिसे हम राजनीति की परिभाषा कहते हैं, मैं वह करने में असमर्थ हूं। मैं यहां सिर्फ वही देने आया हूं जो मेरे पास है- प्रेम, करुणा और सहानुभूति जो मेरे पास है।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Meerut, Arun Govil says, "I will not do politics. What we call the definition of politics, I am incapable of doing it. I am here just to give away what I have- love, compassion, and empathy that I have..." https://t.co/UisECEQTs7 pic.twitter.com/t8HCbJelf6
— ANI (@ANI) March 26, 2024
वहीं इससे पहले वे पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि, "कहीं भी कोई चुनौती नहीं है। जब कोई व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से करने के लिए निकलता है, यदि आप उसके प्रति समर्पित रहते हैं, तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे। मैं आपके प्रति जो प्यार, करुणा और संवेदनशीलता रखता हूं, उसे देने आया हूं।" मेरठ के लोगों...मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं किया जिससे लोगों को मुझ पर उंगली उठानी पड़े।''
खैर राजनीति में उतरे अरुण गोविल को क्या मेरठ की जनता का प्यार मिलेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन वे काफी लोकप्रिय कलाकार है, टीवी जगत के माध्यम से उन्हें लोगों का काफी सनेह मिला है।
(For more news apart from Arun Govil said I will not do politics, will work for the public news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)