शिकायत के मुताबिक साइट पर महिला की दोस्ती वेद अरोड़ा नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी। विदेश से उपहार भेजने का झांसा देकर...
नोएडा : वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर विदेश से उपहार भेजने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला इंजीनियर से 9.50 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
महिला ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। नोएडा के साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-62 में रहने वाली महिला ने शिकायत में कहा है कि एक वैवाहिक साइट पर उसने अपना बायोडाटा अपलोड किया था।
शिकायत के मुताबिक साइट पर महिला की दोस्ती वेद अरोड़ा नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाद में विदेश से उपहार भेजने के नाम पर आरोपी ने महिला से 9.50 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।