आत्महत्या की पुष्टी घटना स्थल पर कोल्ड्रिंग की बोतल मिलने से हुई।
Uttar Pradesh, Etawah News: इटावा में आर्थिक तंगी के कारण मां बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके परल पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. आत्महत्या की पुष्टी घटना स्थल पर कोल्ड्रिंग की बोतल मिलने से हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती साईं कॉलोनी में शुक्रवार रात घर के अंदर दीपक कुमार उर्फ दीपू सोनी (28) और उसकी मां सुमन देवी (55) ने कोल्ड्रिंग में सल्फास की गोली मिलाकर निगल लिया और कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
त्रिपाठी ने बताया कि समुन देवी की विवाहिता बेटी ने परिजनों का हालचाल जानने के लिए सुबह फोन किया लेकिन जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो पड़ोसी को बताया। पड़ोसी ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचित किया।
Pakistan News: पुलिस की वर्दी पहन मुश्किल में फंसी मरियम नवाज, नाराज शख्स ने दायर कराई याचिका
थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया मौके पर पहुंचे और घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि घर के एक कमरे में मां और बेटे मृत मिले। उन्होंने बताया कि कोल्ड्रिंग की बोतल और सल्फास की खाली शीशी पास में रखी मिली। पुलिस ने बताया कि संभवत: आर्थिक तंगी के कारण दोनों ने यह कदम उठाया होगा।
(For more news apart from Mother And Son Committed Suicide In Etawah due to financial constraints, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)