टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस दो टुकड़ों में बंट गई.
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. कानपुर से मौरावां जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस दो टुकड़ों में बंट गई. इस बीच चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एंबुलेंस में ले जाई जा रही मृतक की पत्नी और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर सीओ पुरवा समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
बता दें कि उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के रहने वाले बुजुर्ग 'धनीराम' की बीमारी के चलते कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हो गई. जिसका शव परिजन एंबुलेंस से गांव ला रहे थे। इस दौरान एंबुलेंस में मृतक धनीराम की पत्नी प्रेमा, बेटी मंजुला, अंजलि, सुधा, रुचि शर्मा मौजूद थीं। जैसे ही एंबुलेंस उन्नाव मौरावां रोड के तुसरौर गांव के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में मृतक की पत्नी प्रेमा, बेटियां मंजुला, अंजलि, रुचि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुधा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुरवा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही चारों मृतकों के शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.