थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया,..
नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के भंगेल गांव में रहने वाले एक युवक ने एक युवती को कमरा दिखाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फेस-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किराये का कमरा देखने के लिए भंगेल गांव गई थी।
शिकायत के मुताबिक, भंगेल में प्रवीण मिश्रा नाम का युवक युवती से मिला और कमरा दिखाने के बहाने उसे अपने घर ले गया, जहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
फेस-2 थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।