चंडीगढ़ से यहां जाने में आपको सिर्फ 2-3 घंटे का ही समय लगेगा.
Summer Trip Near Chandigarh News: पूरे भारत में इस समय गर्मी का कहर जारी है. लोग बस थोड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं इस बीच स्कूलो में भी गर्मियों की छुट्टियां शुरी हो चुकी है. ऐसे में लोग बस किसी ठंडी जगह जाकर इस पल को खास बनाना चाहते हैं. तो आज हम आपको खुबसूरत शहर चंडीगढ़ के आसापास आने वाले उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाकर आप इस भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं. चंडीगढ़ से यहां जाने में आपको सिर्फ 2-3 घंटे का ही समय लगेगा. तो चलिए जानते इन जगहों के बारे में...
मोरनी हिल्स
File Photo
अगर आप इस गर्मी से हटकर पहाड़ो का फील लेना चाहते है तो हरियाणा के पास बसा मोरनी हिल्स बेस्ट ऑपशन है. मोरनी हिल्स चंडीगढ़ से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है. यहां परल आपको हरियाली, लेक की खूबसूरती आदि देखने को मिलेगा जो आपके मन को शांत और खुश करेगा.
कसौली
गर्मियो में ज्यादात्तर लोगों घूमने के लिए कसौली को ही चूनते हैं. कसौली में आपको खूबसूरत नजारों के साथ-साथ ब्रिटिश और मुगल शासनकाल की कई ऐतिहासिक धरोहरें देखने को मिल जाएंगी. यहां पर खाने के लिए आपको बहुत सारे ऑफशन मिलेंगे. चंडीगढ़ से कसौली जाने में आपको ज्य़ादा समय नहीं लगेगा और आप यहां गर्मी की परवाह किए बिना एक प्यारा शॉर्ट वीकेंट मना सकते हैं.
पहाड़ों की रानी शिमला
ठंडे मौसम, हरा भरा वातावरण और अंग्रेजों के जमाने की खूबसूरती यह सब आपको शिमला में देखने को मिल जाएगा, जिसे देख सबकुछ भूल बस उस पल को जीना चाहेंगे. शिमला समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिसकी वजह से गर्मियों में यहां आकर लोगों को बेहद अच्छा महसूस होता है। चंडीगढ़ के पास धूमने के लिए ये सबसे अच्छे हिल स्टेशनों में शामिल है। चंडीगढ़ से शिमला 120 किलोमीटर दूर है।
चैल
photo
अगर आप शिमला जा ही रहे हैं तो यहां से लगभग 45 किमी दूर चैल भी एक बार जरूर जाए. चैल जैसी शांत जगह आपको शायद ही कहीं मिले. चंडीगढ़ से चैल 106 किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ से चैल जाने के लिए आपको ढाई घंटे का समय लग सकता है।
नालागढ़
नालागढ़ को हिमाचल प्रदेश के एंट्री गेट के तौर पर जाना जाता है. यह जगह अपनी हरियाली और शांति के लिए काफी फेमस है. चंडीगढ़ के आसपास छुट्टियां मनाने के लिए ये बेस्ट ऑपशन है.
चकराता
चंडीगढ़ के आसपास उत्तराखंड की भी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां जाकर आप छुट्टियां मना सकते हैं. चकराता उन जगहो मे से एक है. चकराता की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे उत्तराखंड का हसीन खजाना माना जाता है। बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरने इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। चंडीगढ़ से चकराता की दूरी करीब 195 किमी है।
(For more news apart from Summer Trip Near Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)