सोना आज करीब 2,233 डॉलर प्रति औंस पर खुला, लेकिन जल्द ही कीमतें नई रिकॉर्ड पर पहुंच गईं।
Gold Price news: आज 1 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिए है। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,263.53 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। बता दें सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जबरदस्त तेजी के बीच सोने ने नए इतिहास के साथ नए वित्त वर्ष की शुरुआत की है।
वहीं सोना आज करीब 2,233 डॉलर प्रति औंस पर खुला, लेकिन जल्द ही कीमतें नई रिकॉर्ड पर पहुंच गईं। गौर हो कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इस जबरदस्त तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है।
आज बाजार खुलते ही एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में तेजी रही और कारोबार के कुछ ही समय में यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। एमसीएक्स पर इंट्राडे में अप्रैल का सोना 69,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो सोने के इतिहास में अब तक का उच्चतम स्तर है। इसके साथ ही जून कॉन्ट्रैक्ट का भाव बढ़कर 68,719 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
किन कारणों से बढ़ी कीमतें
कई कारणों से इस बार सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल पर हमास के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व से मिले संकेतों से भी सोने की कीमतों में तेजी आई है।
फेडरल रिजर्व ने इस साल तीन बार ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं। कम ब्याज दरों के कारण, बांड पैदावार में गिरावट आती है, जिससे निवेशक विकल्प तलाशने लगते हैं। इसे आमतौर पर सोने को सबसे ज्यादा फायदा होता है।
(For more news apart from Rise in gold prices? Know what the prices will be in the coming days News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)