यह औसतन 21,000 इकाई प्रति माह से अधिक रही है।
Kia India News: वाहन बनाने वाली किआ इंडिया की थोक बिक्री जून के महीने में 9.8 प्रतिशत बढ़कर 21,300 इकाई हो गई। कंपनी ने बीते वर्ष इसी महीने में 19,391 वाहन बेचे थे। किआ इंडिया ने वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1,26,137 वाहनों की बिक्री की है। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ‘‘हमने साल की पहली छमाही में मासिक आधार पर बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। यह औसतन 21,000 इकाई प्रति माह से अधिक रही है। हमारे बेहतर उत्पादों ने पूरे साल ग्राहकों को आकर्षित किया है, जिससे हमारी बिक्री मजबूत बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी नेटवर्क विस्तार और बेहतर उत्पादों के जरिये इस सकारात्मक प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
(For More News Apart from Kia India News: Kia India sales increase by 9.8% to 21,300 units in June, Stay Tuned To Rozana Spokesman)