उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 126 अंक और चढ़ा, बैंक, आईटी शेयर चमके

खबरे |

खबरे |

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 126 अंक और चढ़ा, बैंक, आईटी शेयर चमके
Published : Jan 3, 2023, 6:44 pm IST
Updated : Jan 3, 2023, 6:44 pm IST
SHARE ARTICLE
Sensex rises 126 points in volatile trade, banks, IT stocks shine
Sensex rises 126 points in volatile trade, banks, IT stocks shine

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,343.96 अंक तक गया ...

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को नये वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 126 अंक से अधिक के लाभ में रहा। वैश्विक बाजारों में कुल मिलाकर सकारात्मक रुख के साथ बैंक, आईटी और औषधि कंपनियों के शेयरों में मांग से घरेलू बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।

कारोबारियों के अनुसार, हालांकि डॉलर के मुकाबलेू रुपये के मूल्य में गिरावट तथा विदेशी पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार का लाभ सीमित रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.41 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 61,294.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,343.96 अंक तक गया और नीचे में 61,004.04 तक आया।.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,232.55 अंक पर बंद हुआ।.

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले इंडिया प्रमुख रूप से लाभ में रहे।.

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एनटीपीसी शामिल हैं। इनमें 1.13 प्रतिशत तक की गिरावट आई।.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार को गति देने वाली किसी प्रमुख आर्थिक गतिविधि के अभाव में बाजार का ध्यान अब कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर है...’’ . उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में आईटी और बैंक केंद्र में होंगे क्योंकि बाजार में रुझान क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के शुरुआती संकेतों से तय होगा।’’.

कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव रहा है और यह सकारात्मक रुख के साथ सीमित दायरे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। इससे किसी प्रकार के संकेत के अभाव में निवेशकों ने चुनिंदा लिवाली की।’’.

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में  रहा।.यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद था।. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 212.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

किसी भी Private School में आप अपने बच्चे को बिल्कुल मुफ्त पढ़ा सकते हैं, देखें इंटरव्यू

16 Apr 2025 5:57 PM

'बीजेपी जो केंद्र में कर रही है, वही आप पंजाब में कर रही है' - प्रताप सिंह बाजवा

16 Apr 2025 5:54 PM

पुलिसकर्मी को अपने ही विभाग के खिलाफ क्यों करना पड़ा? प्रदर्शन | Police VS ASI Punjab Police Protest Patiala

15 Apr 2025 7:13 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिए खास खबरें

15 Apr 2025 7:09 PM

राजा वड़िंग ने सीएम भगवंत मान के वकील रखने संबंधी बयान पर दी प्रतिक्रिया 

15 Apr 2025 7:07 PM

सुखबीर सिंह बादल के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सुखजिंदर सिंह किशनपुरा से खास बातचीत

15 Apr 2025 5:12 PM