
कारोबार के दौरान यह 535.6 अंक तक चढ़ गया था।
Stock Marke News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक उछल गया जबकि एनएसई निफ्टी में 374 अंक की बढ़त रही। एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,721.49 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 29 शेयर लाभ में रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 374.25 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,535.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 535.6 अंक तक चढ़ गया था।
अमेरिका के जवाबी शुल्क को लेकर चिंता के बीच सेंसेक्स सोमवार को 2,226.79 अंक यानी 2.95 प्रतिशत लुढ़क गया था जबकि निफ्टी में 742.85 अंक यानी 3.24 प्रतिशत की गिरावट आई थी। यह पिछले 10 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।
पावर ग्रिड को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां बढ़त में रहीं। टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और जोमैटो में सबसे ज्यादा तेजी रही। दुनिया के अन्य बाजारों में भी सोमवार की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली।
एशिया के बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सकारात्मक दायरे में रहे। निक्की 225, सूचकांक में छह प्रतिशत की तेजी आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी तेजी रही। अमेरिकी बाजारों में ज्यादातर में सोमवार को गिरावट रही।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 9,040.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12,122.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.35 डॉलर प्रति बैरल रहा।(pti)
(For More News Apart From Stock market returned to boom, Sensex rose by 1,089 points news In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)