PM सुनक ने कहा, ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते में ‘‘जल्दबाजी नहीं’’ करेंगे: बीबीसी रिपोर्ट

खबरे |

खबरे |

PM सुनक ने कहा, ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते में ‘‘जल्दबाजी नहीं’’ करेंगे: बीबीसी रिपोर्ट
Published : Sep 9, 2023, 10:42 am IST
Updated : Sep 9, 2023, 10:42 am IST
SHARE ARTICLE
PM Sunak (FILE PHOTO)
PM Sunak (FILE PHOTO)

पीएम सुनक ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने के मामले में ‘‘प्रगति हो रही है’’

New Delhi: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत में प्रगति हुई है, लेकिन वह व्यापार समझौता संपन्न करने में ‘‘जल्दबाजी नहीं करेंगे।’’ बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पीएम सुनक नौ-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच एफटीए को लेकर पिछले महीने 12वें दौर की वार्ता संपन्न हुई थी। समझौते के लिए बातचीत जनवरी 2022 में शुरू की गई थी।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एफटीए पर बातचीत पूरी होने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं करेंगे। सुनक के हवाले से कहा गया कि इस दिशा में प्रगति हुई है, लेकिन ‘‘हम अभी तक वहां नहीं पहुंचे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन चीजों पर जल्दबाजी नहीं करूंगा जब तक कि वे हमारे हित में न हों।’’

पीएम सुनक ने हाल ही में कहा था कि भारत के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने के मामले में ‘‘प्रगति हो रही है’’ और ब्रिटेन इस पर तभी सहमत होगा जब वह पूरी तरह उसके हित में हो।

उन्होंने भारत की यात्रा पर रवाना होने के पहले ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा था कि व्यापार समझौते से भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन के बाजार तक पहुंच हासिल करने में मदद मिल सकती है, जिसमें भारत के 4.8 करोड़ लघु एवं मझोले उद्यम भी शामिल हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 17.5 अरब डॉलर से बढ़कर 2022-23 में 20.36 अरब डॉलर हो गया था।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM