चांदी बाजार में गिरावट देखी गई और यह 86,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
Gold And Silver Prices News in Hindi: 14 मई को 10 ग्राम सोने की कीमत स्थिर रही, लगभग 73,000 रुपये। शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,140 रुपये पर बनी रही। इसके विपरीत, चांदी बाजार में गिरावट देखी गई और यह 86,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
दिल्ली 67,290 73,370
मुंबई 67,140 73,240
अहमदाबाद 67,190 73,270
चेन्नई 67,240 73,350
कोलकाता 67,140 73,240
गुरुग्राम 67,290 73,370
लखनऊ 67,290 73,370
बेंगलुरु 67,140 73,240
जयपुर 67,290 73,370
पटना 67,190 73,270
गौर हो कि पिछले महीने के मुकाबले सोने के ताजा दामों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस दौरान सोने के दाम बीते कई सालों के मुकाबले इस महीने 24k के दाम 74 हजार के पार बनी हुई है।
(For more news apart from today Gold And Silver Prices news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)