केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में महिंद्रा समूह के कृषि मशीनरी....
इंदौर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में महिंद्रा समूह के कृषि मशीनरी संयंत्र का औपचारिक उद्घाटन किया।
महिंद्रा समूह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समूह की सहायक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) का यह संयंत्र 23 एकड़ में फैला है और इसमें प्रतिवर्ष 1,200 कंबाइन हार्वेस्टर एवं 3,300 राइस ट्रांसप्लांटर का विनिर्माण किया जा सकता है।.
बयान के मुताबिक, यह संयंत्र मध्यप्रदेश में कृषि मशीनरी विनिर्माण के सबसे बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा और इस इकाई से 1,100 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि संयंत्र के जरिये बाजार में उतारे जाने वाले नये उत्पादों को फिनलैंड, जापान और तुर्किये में महिंद्रा के वैश्विक तकनीकी उत्कृष्टता केंद्रों में डिजाइन किया गया है।.
यह संयंत्र एशिया, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका के वैश्विक बाजारों में निर्यात के लिए भी उत्पादों का विनिर्माण करेगा।