तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने शनिवार को उम्मीद जताई कि नवंबर में दर्ज की गई वृद्धि के बाद बुने हुए कपड़ों (निटविअर) के निर्यात में ...
कोयंबटूर : तिरुपुर निर्यातक संघ (टीईए) ने शनिवार को उम्मीद जताई कि नवंबर में दर्ज की गई वृद्धि के बाद बुने हुए कपड़ों (निटविअर) के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिलेगी। टीईए के अध्यक्ष के एम सुब्रमण्यन ने एक बयान में कहा कि नवंबर के महीने में तिरुपुर से निटविअर का निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10.6 प्रतिशत बढ़ा है। इसके पहले लगातार तीन महीनों तक तिरुपुर से होने वाले निर्यात में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी।
उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी निर्यात आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि रेडीमेड कपड़ों के निर्यात में नवंबर में फिर से तेजी लौटी है। इसका असर तिरुपुर से होने वाले निर्यात पर भी देखा गया है।
सुब्रमण्यन ने कहा कि नवंबर में निर्यात दर बढ़ना काफी उत्साहजनक है और आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लागू होने और ब्रिटेन के साथ भी ऐसा समझौता होने की संभावना से इसे गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि तिरुपुर से निटविअर के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।