Stock market Today: विशेष कारोबार के दूसरे सत्र में सेंसेक्स 68 अंक मजबूत, निफ्टी में भी तेजी

खबरे |

खबरे |

Stock market Today: विशेष कारोबार के दूसरे सत्र में सेंसेक्स 68 अंक मजबूत, निफ्टी में भी तेजी
Published : May 18, 2024, 5:40 pm IST
Updated : Jun 19, 2024, 7:25 pm IST
SHARE ARTICLE
Sensex strengthened by 68 points in the second session of special trading, Nifty also rose.
Sensex strengthened by 68 points in the second session of special trading, Nifty also rose.

एनएसई निफ्टी भी 28.20 अंक की बढ़त के साथ 22,493.10 अंक पर रहा।

Stock market Today: शेयर बाजार में शनिवार को विशेष कारोबार के दूसरे सत्र की शुरूआत में तेजी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 68.17 अंक लाभ में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का नफ्टी भी बढ़त में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 68.17 अंक की तेजी के साथ 73,978.71 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी भी 28.20 अंक की बढ़त के साथ 22,493.10 अंक पर रहा।

एनएसई और बीएसई ने सात मई को कहा था कि वह अपने प्राथमिक मंच पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने की अपनी तैयारियों को जांचने के लिए 18 मई को शेयर और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। विशेष कारोबारी सत्र के दौरान कारोबार प्राथमिक साइट (पीआर) से आपातकालीन (डीआर) साइट पर स्थानांतरित किया जाएगा।

N Vaghul Death: बैंकिंग उद्योग के दिग्गज एन वाघुल का निधन, पद्म भूषण से थे सम्मानित

एक्सचेंज ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा था कि इसमें कारोबार के दो सत्र होंगे। पहला सत्र सुबह 9:15 बजे से 10 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में नेस्ले, पावर ग्रिड इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और एसबीआई में प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज की गई।

इसके उलट जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और मारुति नुकसान में रहे। अमेरिका के अधिकांश शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तपसे ने कहा, ‘‘डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज पहली बार 40,000 पर पहुंचा है। इसका कारण उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति में नरमी है। इससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। इस सकारात्मक धारणा का असर घरेलू बाजार पर पड़ा।’’

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कई दिनों की निरंतर निकासी के बाद शुक्रवार को खरीदार बन गए। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई 1,616.79 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी डाऊ जोन्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से शेयर बाजारों को वैश्विक समर्थन मिलता रहेगा। अब एफआईआई भी खरीदार बन गए हैं और इससे बाजार पर दबाव कम हुआ है।’’

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 253.31 अंक चढ़कर 73,917.03 और एनएसई निफ्टी 62.25 अंक बढ़कर 22,466.10 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले दो मार्च को भी बीएसई और एनएसई ने शेयर और शेयर वायदा एवं विकल्प खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र आयोजित किया था।

आमतौर पर प्राथमिक साइट पर किसी बड़े व्यवधान की स्थिति में कारोबार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए डीआर यानी आपातकालीन साइट का उपयोग किया जाता है।

(For more news apart from For Sensex strengthened by 68 points in the second session of special trading, Nifty also rose, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

किसी भी Private School में आप अपने बच्चे को बिल्कुल मुफ्त पढ़ा सकते हैं, देखें इंटरव्यू

16 Apr 2025 5:57 PM

'बीजेपी जो केंद्र में कर रही है, वही आप पंजाब में कर रही है' - प्रताप सिंह बाजवा

16 Apr 2025 5:54 PM

पुलिसकर्मी को अपने ही विभाग के खिलाफ क्यों करना पड़ा? प्रदर्शन | Police VS ASI Punjab Police Protest Patiala

15 Apr 2025 7:13 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिए खास खबरें

15 Apr 2025 7:09 PM

राजा वड़िंग ने सीएम भगवंत मान के वकील रखने संबंधी बयान पर दी प्रतिक्रिया 

15 Apr 2025 7:07 PM

सुखबीर सिंह बादल के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सुखजिंदर सिंह किशनपुरा से खास बातचीत

15 Apr 2025 5:12 PM