चांदी बाजार में तेजी देखी गई और चांदी 86,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
Gold Price news in hindi: सोने की कीमतों में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव के बाद जहां सोने की कीमत आसमान छूती नजर आ रही हैं। वहीं भारत में सोने की कीमतों में 19 अप्रैल को तेजी देखी गई, जो पूरे सप्ताह देखे गए उतार-चढ़ाव के बावजूद लचीलापन प्रदर्शित कर रही है। वहीं इस दौरान 10 ग्राम सोने की शुरुआती कीमत करीब 74,000 रुपये पर स्थिर बनी हुई है। इस दौरान शुद्ध सोने (24 कैरेट) का भाव लगभग 73,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना लगभग 67,640 रुपये पर पहुंच गया है।
गौर हो कि सोने और चांदी दोनों के दामों में इस माह तेजी देखी गई है। वहीं, चांदी बाजार में तेजी देखी गई और चांदी 86,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वहीं अगर अलग अलग शहरों की बात करें तो इस दौरान अलग अलग जगहों पर सोने- चांदी के दामों में भी मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिला है। फिलहाल मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,640 रुपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की समतुल्य मात्रा 73,790 रुपये है।
वहीं 19 अप्रैल 2024 तक, दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,790 रुपये है, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,940 रुपये है। जिसके साथ ही अहमदाबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,690 रुपये और इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,840 रुपये है.
विभिन्न शहरों में आज सोने की कीमत
शहर 22 कैरेट सोने की कीमत 24 कैरेट सोने की कीमत
चेन्नई 68,340 74,550
कोलकाता 67,640 73,790
गुरुग्राम 67,790 73,940
लखनऊ 67,790 73,940
बेंगलुरु 67,640 73,790
जयपुर 67,790 73,940
पटना 67,690 73,840
भुवनेश्वर 67,640 73,790
हैदराबाद 67,640 73,790
(For more news apart from today latest gold and silver prices News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)