जून में भारतीयों का एक्सटर्नल रेमिटेंस 32,700 करोड़ रुपए था।
Tax News In Hindi: जून 2024 में भारतीयों का एक्सटर्नल रेमिटेंस यानी विदेश में किया जाने वाला खर्च या विदेश भेजे जाने वाले धन में जून 2023 की तुलना में 44% की कमी देखने को मिली है। बीते साल जून में भारतीयों का एक्सटर्नल रेमिटेंस 32,700 करोड़ रुपए था।
जो इस साल घटकर करीब 18,500 करोड़ रुपए रह गया। यह मई की तुलना में भी करीब 8% कम है। मई 2024 में भारतीयों का एक्सटर्नल रेमिटेंस करीब 20 हजार करोड़ रुपए था। वित्त विशेषज्ञों के मुताबिक एक्सटर्नल रेमिटेंस पर सरकार द्वारा टैक्स लगाए जाने के बाद भारतीयों ने विदेशों में खर्च कम कर दिया है।
विदेश यात्रा और फॉरेन एजुकेशन में गिरावट
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, जून में विदेश यात्रा पर खर्च सालाना आधार पर 13% घटकर 10,900 करोड़ रुपए रह गया। इसी अवधि के दौरान विदेश में स्टडी के लिए रेमिटेंस 1,990 करोड़ रुपए से घटकर 1486 करोड़ रुपए रह गया।
(For more news apart from Indians spending abroad reduced by 44% due to imposition of tax news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)