कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल बिक्री बुकिंग में आवासीय संपत्तियों की हिस्सेदारी 940 करोड़ रुपए रही।
MM sold assets worth Rs 3,911 crore in June quarter News in Hindi: नई दिल्ली (प.स.): रियल एस्टेट कंपनी एमएम इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,911 करोड़ रुपए की आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां बेची हैं। भारी मांग के कारण कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है।
कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल बिक्री बुकिंग में आवासीय संपत्तियों की हिस्सेदारी 940 करोड़ रुपए रही। पहली तिमाही के दौरान गुरुग्राम में कुल बिक्री बुकिंग 2,415 करोड़ रुपए रही, जबकि नोएडा का योगदान रहा। हरियाणा के पानीपत में बिक्री 1,094 करोड़ रुपए रह 402 करोड़ रुपए नावासीय भूखंडों की बिक्री 1,094 करोड़ रुपये रही.
(For more news apart from MM sold assets worth Rs 3,911 crore in June quarter News in HindI, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)