Stock Market News: एक महीने में निवेशकों के 41 लाख करोड़ रुपये डूबे

खबरे |

खबरे |

Stock Market News: एक महीने में निवेशकों के 41 लाख करोड़ रुपये डूबे
Published : Oct 28, 2024, 1:29 pm IST
Updated : Nov 12, 2024, 4:18 pm IST
SHARE ARTICLE
Stock Market Investors lost Rs 41 lakh crore in 1 month news In Hindi
Stock Market Investors lost Rs 41 lakh crore in 1 month news In Hindi

विश्लेषकों के मुताबिक इस सप्ताह भी भारतीय बाजार के हालात बदलते नहीं दिख रहे हैं।

Stock Market Investors lost Rs 41 lakh crore in one month news In Hindi: चीन की ओर से उठाए गए आर्थिक प्रोत्साहन उपायों पश्चिम एशिया में तनाव और उच्च मूल्यांकन के चलते शुरू हुई विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बीते एक महीने में निवेशकों के लगभग 41 लाख करोड़ डूब गए हैं। इस दौरान बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स अपने शीर्ष स्तर 85,836 से 6,434 अंका या 7.5 प्रतिशत टूटकर 79,402 पर आ गया है। इस एक महीने के दौरान एफआइआइ ने घरेलू बाजारों से लगभग एक लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। 27 सितंबर को बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 477.93 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 436.98 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

विश्लेषकों के मुताबिक इस सप्ताह भी भारतीय बाजार के हालात बदलते नहीं दिख रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार को प्रभावित करने वाले कारक जस के तस हैं। कुछ बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में गिरावट के क्रम को जारी रहने की संभावना जताते हुए यह भी कहा है कि सरकार को एफआइआइ की निकासी को रोकने के लिए कुछ उठाने चाहिए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक, एफआइआइ की बिकवाली से भारतीय बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है। इससे सबसे ज्यादा मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर मार पड़ रही है। एफआइआइ लंबे समय से  बिकवाली कर रहे थे लेकिन घरेलू निवेशकों ने काफी समय तक बाजार में बने रहकर उनकी बिक्री को हावी नहीं होने दिया, लेकिन अब एफआइआइ ज्यादा तेजी से अपना निवेश निकालने लगे हैं। यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है। 

एफआइआइ की निकासी पर चिंता करे सरकार 

बाजार विशेषज्ञ संदीप सभरवाल ने एक्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित करते हुए लिखा, 'पिछले एक महीने में एफआइआइ ने भारतीय बाजार से 12 अरब डालर की निकासी की है। यह रिकार्ड है। सरकार को इनके साथ बैठकर विचार-विमर्श करना फे चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है, अगर ( यह वैल्यूएशन (शेवरों के मूल्यांकन) क की वजह से हो रहा है तो कोई बात क नहीं लेकिन अगर कोई दूसरी चिंता है तो उस पर गौर करना चाहिए 

नौ कंपनियों का पूंजीकरण घटा

बीते सप्ताह बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष 10 में से नी कंपनियों के बाजार पूतीकरण #2.09 लाख करोड़ रुपये बटा है। इस दौरान हिंदुस्तान यूनीलिवर के पूजीकरण में सबसे ज्याद 44,195-81 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। वहीं, रिलायन के पुजीकरण 41,994.54 करोड़ रुपये, एसबीआइ में 35,177.72. भारती एयरटेल में 24.108.72. टीसीएलस में 23.137.67, एलआइसी में 19.797.24., इन्फोसिस में 10,629-49, आइटीसी में 5,690.96 करोड़ रुपये और आइसीआइसीआइ बैंक के पूजीकरण में 5,280.11 करोड़ रुपये की कमी आई है।

(For more news apart from Stock Market Investors lost Rs 41 lakh crore in one month news In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM